आपके दिल में ।

 आपके दिल में ।

in your heart in your soul


आपके दिल में ।


मेरी आंखो में तुम्हे कायद करलों ,

मेरी पलकों में तुम्हे बसलूं ।

इस संसार को में यह बतादून ,

फ़रिश्ते कावाब में नहीं 

हकीकत में होते है । 

मुझे मालूम पड़ा तुमेहे मिल के 

खुश किस्मत हैं जो जीने अप रोज मिलते है ।

पर हम क्या किस्मत पाए है नवाबों के,

की हम आपके दिल में बसते है ।

                       -Alpha Tango 



Comments

Popular Posts